देवरिया में बीए की छात्रा के साथ हुआ धोखे से बलात्कार...
17 February
देवरिया/रिपोर्ट/सुनील शाही
बीए की छात्रा के साथ हुआ धोखे से बलात्कार, मामला माइल थाने छेत्र के एक गांव की रहने वाली लड़की जो बी ए की छात्रा है। विगत 4 महीने पहले उस छात्रा का हरिकेश नामक एक लड़के से मुलाकात हुई थी ,दोनो की बाते अक्सर फोन से होती रहती थी लड़के ने छात्रा को पूरी तरह झांसे में जब ले लिया तब उसने बरहज नगर के कान्हा हाउस के पास बुलाया मिलने के लिए ।
छात्रा अपने घर वालो से कॉलेज जाने के बहाने बरहज पहुंच गई उस युवक के बताए ठिकाने पर ।वहा पर हरकेश के साथ उसका दोस्त रोहित भी पहले से साथ था वह दोनो छात्रा से मिले ,फिर दोनो छात्रा को वहा से एक अर्ध निर्मित मकान में ले गए जो पहले से दोनो सेट किए थे ।जहा दोनो ने मिलकर छात्रा के साथ गैंगरेप किए,दोनो के चंगुल से छूट कर छात्रा जब बाजार में आई तब उसने 112 पे सूचना दी ।सूचना पर पहुंची पुलिस उस छात्रा को थाने लेके आई ,जहा प्रभारी थानाध्यक्ष और सी ओ ने घटना की जानकारी ली ।छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने हरिकेश यादव पुत्र सुदामा यादव निवासी रगड़ गंज ,रोहित पुत्र अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर एक को गिरफ्तार कर लिया । एसपी संकल्प शर्मा ने बताया की घटना में शामिल छात्रा के शिकायत पर दोनो आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करके आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है ,बाकी काल डिटेल खंगाली जा रही है ।