गुमशुदगी:पति हुआ गुम तो पत्नी ने थाने में दी गुमशुदकी की तहरीर, 7 साल बाद भी पुलिस खोजने में रही असफल?
17 February
लखनऊ:
लापता चल रहा पति को खोजकर लाना लखनऊ और हरियाणा पुलिस के लिए मुसीबत का सबब बन गया। राजधानी लखनऊ निवासी पत्नी ने साल 2016 में पति की लखनऊ के गाज़ीपुर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस के तमाम प्रयासों के बाद भी पति का कोई सुराग नहीं लगा।
आपको बता दे की इंदिरा नगर लखनऊ निवासी डॉ. बृजरानी पाण्डेय केन्द्रीय विद्यालय में संस्कृत की सिक्षिका है उनके पति सुनील पाण्डेय डैनोगोटे इंड्रस्टीज लिमिटेड गुड़गांव में GM पोस्ट पर कार्यरत थे डैनोगोटे इंड्रस्टीज लिमिटेड जिसका हेडऑफिस नाइजीरिया में है कम्पनी उनको बहार किसी कार्य पर भेजी थी वही से वो लापता है पत्नी ने कम्पनी के कर्मचारी पी. पटनायक पर आरोप लगाया की ये हमारे पति को मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थे और कम्पनी से रिजाइन देने के लिए फ़ोर्स किया करते थे और पत्नी डॉ. बृजरानी पाण्डेय द्वारा कई-कई तरीके के कयास लगाए जा रहे है और उनका कहना है की हमने पुलिस को कई तरीके के साक्ष्य भी दिए लेकिन पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है उन्होंने कहा की हमारे पति को काम के लिए विदेश भेजा जाता था और उनकी सैलरी विदेश से आती थी इस लिए वह एक NRI की श्रेणी में आते थे उन्होंने सरकार से लगायी न्याय की गुहार