लेटेस्ट न्यूज़ के लिए यहाँ सर्च करे !

ADS

ताजा अपडेट

4/sgrid/recent

देवरिया में फर्जी दस्तावेज लगा कर नौकरी कर रहा शिक्षक हुआ बर्खास्त...

देवरिया/रिपोर्ट/सुनील शाही देवरिया जिले में फर्जी दतावेजो के आधार पर तरकुलवा विकास खण्ड के प्राथमिक विद्यालय रतनपुरा के सहायक अध्यापक के पद पर नौकरी कर रहे नजीर अहमद को बर्खास्त कर दिया गया ।शिकायत के आधार पर उनके शैक्षिक प्रमाण पत्रों की जांच हुई जिसमे उनका सारे प्रमाण पत्र फर्जी पाए गए और उनके बर्खास्त की कार्यवाही की गई ।
बीते 5 वर्षो में जिले में भर्ती शिक्षक के फर्जीवाड़े में 75 शिक्षको को बर्खास्त किया जा चुका है ।पूरा मामला यह है की माइल थाना छेत्र के बेलवा निवासी अजमत अली पुत्र खलीफा ने 11 जनवरी 2023 को शिकायती पत्र एवं शपथ पत्र देकर तरकुलवा विकास खण्ड के रतनपुरा गांव के प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक के पद पे तैनात नजीर अहमद के प्रमाण पत्रों की जांच कराने की मांग की थी ।जिलाधिकारी के निर्देश पर संबंधित शिक्षक को नोटिस जारी कर प्रमाण पत्रों को सत्यापन के लिए भेजा गया ।सहायक अध्यापक नजीर अहमद का टी ई टी 2011 का अनुक्रमांक 10031270 , प्राप्तांक 100 का सत्यापन ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से किया गया । जिसमे नजीर अहमद के जगह प्रभात कुमार बरनवाल पुत्र कृपा शंकर बरनवाल तथा प्राप्तांक 105 अंकित होना पाया गया ।सत्यापन रिपोर्ट के बाद अप्रैल 13 ,2023 को फर्जी टी ई टी अंक पत्र के आधार पर शिक्षक को निलंबित कर बीआरसी से संबद्ध कर दिया गया था ।सहायक अध्यापक के प्राप्त इस्पास्ती करण और उपलब्ध अभिलेखो के सत्यापन में साबित हो गया की तरकुलवा के सहायक अध्यापक ने टी ई टी प्रमाण पत्र खयंत्र कर बनवाया है । बी एस ए शालानी श्रीवास्तव ने बताया की फर्जीवाड़े का पुड़त्या पुष्टि होने के बाद तथा विभागीय प्रक्रिया के बाद सहायक अध्यापक नजीर अहमद को बर्खास्त किया गया है ।तरकुलवा के बी ई ओ को उनके खिलाफ बिधिक कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया है ।
Tags

Top Post Ad

Below Post Ad