लेटेस्ट न्यूज़ के लिए यहाँ सर्च करे !

अयोध्या : एंबुलेंस चालक की करतूत, एंबुलेंस में मरीज को लिटाकर खुद शराब पीकर लेट गया चालक...

Top Post Ad

अयोध्या एंबुलेंस चालक की करतूत, एंबुलेंस में मरीज को लिटाकर खुद शराब पीकर लेट गया चालक,एंबुलेंस में हार्ट का मरीज दर्द में चीखता रहा, चालक एंबुलेंस में ही बेसुध सोता रहा, जनपद के मवई से एंबुलेंस चालक की करतूत सामने आई है. नशे की हालत में एंबुलेंस चलाकर मरीज और परिजनों को किया परेशान, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मवई से मरीज बनवारी लाल को किया गया था मेडिकल कॉलेज रेफर.
मरीज एंबुलेंस में दर्द से चिल्लाता रहा, नशे में धुत एंबुलेंस चालक गाड़ी में ही बेसुध होकर सोता रहा, दूसरे चालक ने आकर मरीज को पहुँचाया मेडिकल कॉलेज, UP 32EG 4808 एंबुलेंस 108 का मामला, मरीज के परिजन ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया वायरल।

Below Post Ad