लेटेस्ट न्यूज़ के लिए यहाँ सर्च करे !

ना खायेंगे ना खिलाएंगे तेरही...

Top Post Ad

आजमगढ़/ब्यूरो रिपोर्ट/सचिन यादव जिले के पवई विकासखंड के अंतर्गत इटकोहिया ग्राम सभा की है जहां ध्रुवचंद यादव के पिता स्वर्गीय श्री विश्वनाथ यादव की मृत्यु 19अप्रैल 2024 को हो गई थी जबकि आज के दिन दिनांक 28अप्रैल2024 को उनकी आत्मा की शांति हेतु श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र के मानिंद लोगो ने काफी संख्या में भाग लेकर स्वर्गीय श्री विश्वनाथ यादव जी आत्मा को शांति के विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए आदि सभी सदस्यों ने यह निर्णय लिया कि अब हम इस ब्राह्मणवादी विचारधारा का समापन करते हुए तेरही का बहिष्कार करेंगे और हम इस दिन को श्रद्धांजलि सभा के रूप में मनाएंगे.
इस कार्यक्रम में दरोगा सरोज लोकसभा प्रत्याशी सपा लालगंज आजमगढ़,संग्राम सिंह यादव विधायक अतरौलिया ,ध्रुवचंद ग्राम प्रधान ,सुभाष चंद यादव जिलाध्यक्ष अटेवा आजमगढ़,सतीशचंद यादव प्रधानाध्यापक,सतेंद्र कुमार यादव सब रजिस्ट्रार,अरुणकांत यादव ,वरुणकांत यादव ,राजू यादव , विजय बहादुर यादव प्रतिनिधि रमाकांत यादव विधायक पवई प्रतिनिधि आदि तमाम मित्रगढ़ और समाज सुधारक लोग उपस्थित रहे.

Below Post Ad

Tags