लेटेस्ट न्यूज़ के लिए यहाँ सर्च करे !

ADS

ताजा अपडेट

4/sgrid/recent

आयरलैंड के दूल्‍हे राजा, गोरखपुर की दुल्‍हनिया, बाराती बोले-'रब ने बना दी जोड़ी'.....

सांख्यिकी विभाग के एक अधिकारी ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव की सबसे छोटी बेटी तनविता श्रीवास्तव आयरलैंड की फिडेलिटी इन्वेस्टमेंट कंपनी में असिस्टेंट डायरेक्टर है। वहां रहते हुए उसका परिचय एंड्रयू ओ नील से हुआ और दोनों के बीच प्यार हो गया। सनातन संस्कृति से प्रभावित होकर नील ने तानविता का हाथ थामने की बात कही जिसे उसने स्वीकार किया। सोमवार को नील बारात लेकर गोरखपुर तन्मिता के द्वार पहुंच गया। विवाह की हर तरफ चर्चा हो रही है।
आपको बता दे की सांख्यिकी विभाग के एक अधिकारी ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव की सबसे छोटी बेटी तन्विता श्रीवास्तव आयरलैंड की फिडेलिटी इन्वेस्टमेंट कंपनी में असिस्टेंट डायरेक्टर है। वहां रहते हुए उसका परिचय एंड्रयू ओ नील से हुआ और दोनों के बीच प्यार हो गया। सनातन संस्कृति से प्रभावित होकर नील ने तानविता का हाथ थामने की बात कही जिसे उसने स्वीकार किया। सोमवार को नील बारात लेकर गोरखपुर तन्मिता के द्वार पहुंच गया। विवाह की हर तरफ चर्चा हो रही है। ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव का कहना है कि 2013 में अपनी पढ़ाई पूरी करने के लिए तन्मिता आयरलैंड गई थी। वहां अपनी सहेली के भाई एंड्रयू ओ नील के संपर्क में आई। दोनों ने शादी को लेकर हमसे बात की। हम लोगों ने भी रिश्ते को आगे बढ़ाने के लिए स्वीकृति दे दी। आज दोनों पारंपरिक और सनातनी संस्कार के साथ विवाह के पवित्र बंधन में बंध गए। दोनों ही परिवार के सदस्य इस संबंध से बेहद खुश हैं। विवाह में आयरलैंड से दूल्हे की बहन सहित उनके कुछ दोस्त भी आए हैं। विवाह के दौरान तन्मीता के बड़े भाई जो नोएडा में सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं, वे बारात के स्वागत और उनकी मेहमाननवाजी में लगे नजर आए।

Top Post Ad

Below Post Ad