लेटेस्ट न्यूज़ के लिए यहाँ सर्च करे !

ADS

ताजा अपडेट

4/sgrid/recent

पुलिस भर्ती परीक्षा : संतकबीरनगर पुलिस ने 6 शातिर समेत 1 अभ्यर्थी को पकड़ा,अन्तर्राज्यीय साल्वर गिरफ्तार...

संतकबीरनगर/ब्यूरो रिपोर्ट/असलम खान थाना कोतवाली खलीलाबाद पुलिस द्वारा पुलिस भर्ती परीक्षा में अन्तर्राज्यीय साल्वर को फर्जी अभ्यर्थी के प्रवेश पत्र की छाया प्रति, आधार कार्ड की छाया प्रति, फोटो और ओ0एम0आर0 की छाया प्रति, प्रश्न पत्र की छाया प्रति के साथ गिरफ्तार किया गया । घटना का संक्षिप्त विवरण- दिनांक 18.02.2024 को आवेदिका श्रीमती रीना तिवारी परीक्षा केन्द्र व्यवस्थापक एवं प्रधानाचार्य सत्य ब्रत शर्मा जनक दुलारी इण्टर कालेज भूजैनी – संत कबीर नगर द्वारा थाना कोतवाली खलीलाबाद में लिखित तहरीर दी गयी कि उ0प्र0 पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस के पदो पर सीधी भर्ती की लिखित परीक्षा द्वितीय पाली की परीक्षा में सत्य ब्रत शर्मा जनक दुलारी इण्टर कालेज भूजैनी में संजय कुमार पुत्र रामाशंकर ग्राम भरपुरवा पड़रिया थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर रो0नं0 8054241 की परीक्षा कक्ष सं0 06 में थी । उपरोक्त अभ्यर्थी के स्थान पर सौरभ शर्मा पुत्र उमेश कुमार शर्मा निवासी ग्राम खैरा थाना हवेली खड़गपुर जि0 मंगेर बिहार द्वारा परीक्षा दिया जा रहा था । आवेदिका की तहरीर पर थाना कोतवाली खलीलाबाद में सम्बन्धित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया तथा अभियुक्त सौरभ शर्मा पुत्र उमेश कुमार शर्मा निवासी ग्राम खैरा थाना हवेली खड़गपुर जि0 मंगेर बिहार को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से फर्जी अभ्यर्थी के प्रवेश पत्र की छाया प्रति, आधार कार्ड की छाया प्रति, फोटो और ओ0एम0आर0 की छाया प्रति, प्रश्न पत्र की छाया प्रति बरामद किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त को विधिक कार्यवाही करते हुए मा0 न्यायालय रवाना किया गया ।
पूछताछ का विवरण- पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने पूछताछ पर बताया कि मैं संजय कुमार पुत्र रामाशंकर ग्राम भरपुरवा पड़रिया थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर के स्थान पर परीक्षा दे रहा हूँ । यह भी बताया की राजीव पुत्र अज्ञात निवासी राजीव पुत्र अज्ञात निवासी रमनकावाद थाना हवेली खड़गपुर जिला मुंगेर बिहार ने कहा कि हम तुम्हे दो लाख रुपया देंगे । तुम्हे संजय जो खलीलाबाद संतकबीरनगर का रहने वाला है उसके बदले में परीक्षा देनी है । तीस हजार रुपया मेरे फोन पे पर कल दिनांक 17.02.2024 को भेज दिया । मै हाजीपुर से ट्रेन पकड़कर ग्वालियर बरौनी से खलीलाबाद आया, खलीलाबाद स्टेशन पर पहुंचने बाद संजय मुझे परीक्षा केन्द्र पर ले गया तथा गेट पर अपना प्रवेश पत्र, आधार कार्ड व अपना फोटो देकर अन्दर भेज दिया । गिरफ्तार अभियुक्तगण- 01. सौरभ शर्मा पुत्र उमेश कुमार शर्मा निवासी ग्राम खैरा थाना हवेली खड़गपुर जि0 मंगेर, बिहार बरामदगी- फर्जी अभ्यर्थी के प्रवेश पत्र की छाया प्रति, आधार कार्ड की छाया प्रति, फोटो और ओ0एम0आर0 की छाया प्रति, प्रश्न पत्र की छाया प्रति पंजीकृत अभियोग- मु0अ0सं0 130/2024 धारा 419/420/467/468/471/120बी भादवि व 6/10 उ0प्र0 सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनो का निवारण) अधिनियम 1998

Top Post Ad

Below Post Ad