आईपीएल में पहली बार इस्तेमाल होगा स्मार्ट रीप्ले सिस्टम....
20 March
आईपीएल 2024 की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है, लीग के 17वें संस्करण का पहला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाना है. वहीं इस सीजन में एक नया सिस्टम देखने को मिलने वाला है.
शुक्रवार से शुरू होने वाले टूर्नामेंट में फैसलों में तेजी और सटीकता लाने के लिए 'स्मार्ट रीप्ले' प्रणाली शुरू की जायेगी. ईएसपीएनक्रिकइन्फो की रिपोर्ट अनुसार, हॉक-आई के आठ हाई-स्पीड कैमरे जमीन पर फैले हुए हैं और दो हॉक-आई ऑपरेटर उसी रूम में बैठे होंगे जिसमें टीवी अंपायर बैठते हैं इस दौरान उन्हें स्मार्ट रीप्ले सिस्टम के रूप में सीधे इमेज देंगे जो उन्होंने कैद की है. नई व्यवस्था के तहत, जो अब तक हॉक-आई ऑपरेटरों और तीसरे अंपायर के बीच संपर्क का काम करते थे इसमें शामिल नहीं होंगे.