बदायूं में दो मासूमों की हत्या, पुलिस एनकाउंटर में आरोपी ढेर ....
20 March
बदायूं में मंगलवार शाम को दो मासूमों की हत्या कर दी गई, मंडी चौकी से चंद कदमों की दूरी पर इस वारदात को अंजाम दिया गया. इस मामले में एक आरोपी को पुलिस मुठभेड़ में मार गिराया गया है. घटना के बाद मौके पर तनाव व्याप्त हो गया और भीड़ ने बदायूं शहर में जमकर हंगामा हुआ, घटना की सूचना मिलने के बाद बदांयू के डीएम मनोज कुमार और बरेली आईजी डॉ. राकेश सिंह सहित आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. तनाव को देखते हुए मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है. बदायूं डीएम के मुताबिक स्थिति नियंत्रण में है.
बातचीत के दौरान पुलिस ने बताया कि सिविल लाइन इलाके में बाबा कॉलोनी में जावेद नाम के शख्स ने दोनों मासूमों की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी. घटना को लेकर बरेली आईजी डॉ. राकेश सिंह ने कहा कि दोनों बच्चों की उम्र 12 साल और आठ साल थी. दोनों अपनी छत पर खेल रहे थे. इसी दौरान अपराधी आया और उसने दोनों बच्चों की हत्या कर दी.
Tags