लेटेस्ट न्यूज़ के लिए यहाँ सर्च करे !

लालगंज/बस्ती : बैनामाशुदा जमीन पर भू-माफियाओं द्वारा किया जा रहा जबरन कब्जा.....

Top Post Ad

बस्ती/जिला संवाददाता/राधेश्याम यादव लालगंज थाना क्षेत्र गांव निवासी परमात्मा चौधरी ने जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक बस्ती से दिनांक- 27 जुलाई 2024 को जमीन सम्बन्धी मामले की शिकायत किया है, जिसमें लिखा है कि ठोकवा निवासी राम सजन पुत्र गंगाराम से साकिन हर्रैया के गाटा संख्या 139 में से राम सजन का सम्पूर्ण हक व हिस्सा लगभग छः बिस्वा बैनामा करवाया था, अपने खेत को देखने गये भूस्वामी परमात्मा चौधरी को ठोकवा निवासी नन्दलाल पुत्र चैतू, भोलनाथ, लालमन, राजमन,विनय पुत्रगण नन्दलाल, विश्राम पुत्र शंकर, राजबहादुर पुत्र राम सुन्दर, राम मिलन, राम सजन पुत्रगण गंगाराम ने गाली-गुप्ता देते हुये जान से मारने के लिए दौडा लिये, भूस्वामी परमात्मा चौधरी जान पर खतरा को भांफते हुयें समय रहतें, अपनी मोटरसाईल चालू कर वहां से भागनें में सफल रहा।
पत्र में यह भी लिखा है कि उक्त सभी लोग मनबढ, परिवारदार, आपराधिक, पृष्टभूमि के लोग है, जिसकी बदौलत मेरे बैनामशुदा खारिज दाखिल हुई जमीन को जबरन कब्जा कर लेना चाहतें है, और उक्त सभी लोग मेरे जान का दुश्मन बने हुये है। जिसके बावत भूस्वामी परमात्मा चौधरी ने अपनी जान माल की सुरक्षा हेतु जिले के उच्चाधिकारियों से न्याय की गुहार लगायी है।

Below Post Ad

Tags