CM योगी ने सोलर रूफटाप प्लांट का किया लोकार्पण, एम्स गोरखपुर में अब होगी इस मेडिकल कालेज की प्रतिस्पर्धा...
15 February
गोरखपुर/ब्यूरो रिपोर्ट/राकेश यादव
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बदलते उत्तर प्रदेश में नवाचार व शोध को प्राथमिकता देने की डाक्टरों से अपील की, बाबा राघवदास मेडिकल कालेज में गुरुवार को सोलर रूफटाप प्लांट का लोकार्पण व एमबीबीएस छात्रों के लिए पांच मंजिले प्रशासनिक भवन का शिलान्यास किया।
शिलान्यास के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2070 तक देश को क्लीन एन्ड ग्रीन एनर्जी से आच्छादित करने का लक्ष्य रखा गया है, इसी कड़ी में बीआरडी मेडिकल कालेज में सोलर रूफटाप प्लांट स्थापित किया गया है। इससे कालेज की बिजली का खर्च लगभग आधा हो जाएगा। प्रतिवर्ष 1.5 करोड़ बिजली का बिल आता है, इसमें 72 लाख रुपये की बचत होगी।
आपको बता दे की बात-चीत के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मेडिकल कालेज की प्रतिस्पर्धा अब एम्स गोरखपुर से है। दोनों की गुणवत्ता समान हो गई है। दोनों में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा होनी चाहिए। उन्होंने मेडिकल कालेज के शिक्षकों और छात्रों को सलाह देते हुए कहा कि धैर्य के साथ मरीजों की समस्याओं को सुनना जरूरी है। रोगी की बीमारी उसके क्षेत्र की सामाजिक और भौगोलिक समस्या को भी बताती है। बीमारी की पृष्ठभूमि को जानना आवश्यक है।