लेटेस्ट न्यूज़ के लिए यहाँ सर्च करे !

ADS

ताजा अपडेट

4/sgrid/recent

देवरिया में आज यूपीपी की परीक्षा देते हुए पकड़ा गया मुन्ना भाई...

देवरिया/रिपोर्ट/सुनील शाही जिले में शनिवार को पुलिस कांस्टेबल की परीक्षा हो रही थी जगह था एसएसबीएल इंटर कॉलेज ।बताते चले की जिले में यू पी पी की परीक्षा चल रही थी ,परीक्षा को दो पाली में हो रही थी ,दूसरे पाली में एसएसबीएल इंटर कॉलेज में परीक्षा चल रही थी परीक्षा केंद्र पर दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहा एक मुन्ना भाई पकड़ा गया ।पुलिस ने युवक को हिरासत में ले कर केंद्र बेवस्थापक के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है ।
पूरा मामला यह है की एसएसबीएल इंटर कॉलेज में पुलिस कांस्टेबल की लिखित परीक्षा दूसरी पाली में अजीत साहनी पुत्र राम लक्षन साहनी निवासी नगवा खास थाना एकौना जनपद देवरिया के स्थान पर चंद्रचूड़ सिंह पुत्र विनय सिंह निवासी कासिम बाजार ( ब्रह्म स्थान ) थाना कासिम बाजार जिला मुंगेर ,( बिहार ) का युवक परीक्षा दे रहा था ।इसका खुलासा बायोमेट्रिक जांच में इसका खुलासा हुआ ,केंद्र बेवस्थापक ने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी ।आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया ,सदर कोतवाल वेद प्रकाश शर्मा ने बताया की केंद्र बेवस्थापक अशोक कुमार च्वाहन की तहरीर पर युवक के विरुद्ध कोतवाली देवरिया में धारा 419,420,467,468,471, 120बी भा द स 4/10 परीक्षा अधिनियम 1982 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है अग्रिम बिधिक कार्यवाही जारी है ।
Tags

Top Post Ad

Below Post Ad