रविवार को कैथे पैसफिक की एक फ्लाइट ने हांगकांग से मुंबई के लिए उड़ान भरी मगर उसे अचानक बैंकॉक ले जाना पड़ा। एयरलाइन की तरफ जारी किए बयान के मुताबिक एक यात्री की मेडिकल इमरजेंसी की वजह से ऐसा किया गया। एयरलाइन ने बताया कि बैंकॉक में उस यात्री और उसके परिजनों को उतार दिया गया और इसके बाद विमान ने एक बार फिर अपने गंतव्य स्थान के लिए उड़ान भरी।
![]() |
ajpnews.com |
एयरलाइन ने बताया कि, 'हांगकांग से मुंबई आने वाली CX663 को मेडिकल इमरजेंसी की वजह से बैंकॉक की तरफ डायवर्ट कर दिया गया। कैथे पैसफिक की टीम ने बैंकॉक में संचालन दल से संपर्क किया और यह सुनिश्चित किया कि जिस यात्री के साथ मेडिकल इमरजेंसी हुई है उसे वहां पहुंचने पर सही चिकित्सा मिल सके।' यात्री और उसके परिजनों को बैंकॉक में उतारने के बाद विमान ने मुंबई के लिए उड़ान भरा।