पब्लिक प्रॉविडेंट फंड यानी PPF पर ब्याज दरों में अप्रैल, 2020 से कोई बदलाव नहीं हुआ है। इसकी सुई 7.1% पर ही अटकी हुई है। इस दौरान सीनियर सिटीजन्स सेविंग्स स्कीम, नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट और सुकन्या समृद्धि योजना जैसे दूसरी छोटी बचत योजनाओं के लिए ब्याज दर में तेजी आई है। इन्हें पोस्ट ऑफिस सेविंग्स स्कीम्स भी कहा जाता है। इनकी ब्याज दरों में हर तिमाही बदलाव किया जाता है। इस महीने के अंत में इनका रिवीजन होना है। क्या इस बार पीपीएफ की ब्याज दर में बदलाव होगा? इस साल अप्रैल में देश में आम चुनाव भी होने हैं। इसे देखते हुए सरकार पीपीएफ के निवेशकों को सरप्राइज दे सकती है।
![]() |
ajpnews.com |
![]() |
ajpnews.com |
चुनावी साल में सरप्राइज
Fisdom के हेड ऑफ रिसर्च नीरव आर करकेरा का कहना है कि पिछली कुछ तिमाहियों में पीपीएफ की ब्याज दर में कोई बदलाव नहीं किया गया है। बाकी छोटी बचत योजनाओं का ब्याज फॉर्म्यूले के मुताबिक है। इसलिए पीपीएफ के लिए ब्याज में बढ़ोतरी होनी चाहिए। लेकिन SahajMoney.com के फाउंडर अभिषेक कुमार का कहना है कि जनवरी-मार्च तिमाही में पीपीएफ पर ब्याज में बढ़ोतरी की संभावना नहीं के बराबर है। हालांकि अगले साल होने वाले आम चुनावों को देखते हुए सरकार सरप्राइज दे सकती है। पीपीएफ पर जनवरी-मार्च तिमाही में ब्याज दर में 25 बेसिस पॉइंट का इजाफा किया जा सकता है। देश में अप्रैल में आम चुनाव होने हैं।