उत्तर प्रदेश की योगीराज में भी भू माफिया बेलगाम होते जा रहे हैं. अपनी ही जमीन पर नहीं निर्माण कर पा रहा है. लोग आपको बता दें कि पूरा मामला सुल्तानपुर जिले के गोसाईगंज थाना क्षेत्र के मोलनापुर से जुड़ा हुआ है. पीड़ित योगेश पांडेय अपनी ही जमीन पर निर्माण नहीं कर पा रहे हैं भू माफिया रुखसाना, युसूब, नूर अहमद, सलमान आदि लोग निर्माण रोक रहे हैं आपको बता दें कि पीड़ित पीड़ित योगेश पांडे, शैलेष पांडेय, दुर्गेश पांडेय, पंकज पांडे की जमीन पर न्यायालय का आदेश है. की अपनी जमीन का उपयोग उपभोग अपने तरीके से कर सकते हैं.
न्यायालय के आदेश को नहीं मान रहे हैं वही पीड़ित ने जब दबंग से पूछने की कोशिश की तब दबंगों ने पीड़ित को भद्दी -भद्दी गालियां देने लगे और लाठी डंडे से मारने लगे यहां तक कि पीड़ित का मोबाइल भी तोड़ दिए फिर पीड़ित ने गोसाईगंज थाना प्रभारी से लगाई गुहार थाना प्रभारी ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया लेकिन अभी तक भूमाफियाओं पर नहीं हुई कोई कार्रवाई.