लखनऊ
आदर्श आचार संहिता लागू होते ही नगर पंचायत कुमारगंज के अधिशासी अधिकारी संजय शुक्ला के निर्देश पर निकाय के कर्मचारियों द्वारा सड़कों व सार्वजनिक स्थानों तथा ग्रामीण क्षेत्र के मार्गों पर ल विभिन्न राजनीतिक दलों और राजनीति से जुड़े हुए लोगों के पोस्टर बैनर सुबह से ही उतारने में जुट गए हैं। विभिन्न चौराहों तिराहे व वार्डों में लगे बैनर पोस्टर को नगर पंचायत के कर्मचारी ने उतारना शुरू किया और वाहनों पर पोस्टर बैनर उतारकर नगर निकाय कार्यालय के पास रखवाया जा रहे हैं।
इस दिन जमा होगें नामांकन पत्र
बता दें कि पहले चरण के चुनाव के लिए 11 से 17 अप्रैल के बीच नामांकन पत्र जमा होगा। 20 अप्रैल तक नाम वापसी होगी। वहीं दूसरे चरण के चुनाव के लिए 17 से 24 अप्रैल तक नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकेंगे। 27 अप्रैल को नाम वापसी के अंतिम दिन होगा। नगरपालिका और नगर पंचायतों का निकाय चुनाव बैलट पेपर के माध्यम से कराया जाएगा। मिल्कीपुर तहसील की नवसृजित नगर पंचायत कुमारगंज में दूसरे चरण में चुनाव संपन्न होगा। रविवार की देर शाम निकाय चुनाव तिथि की घोषणा होने के बाद आदर्श आचार संहिता लागू होते ही पुलिस बल सड़कों पर उतर कर विभिन्न राजनीतिक दलों से संबंधित उम्मीदवारों सहित राजनीतिक बैनर--पोस्टरों को हटवाया। अधिशासी अधिकारी संजय शुक्ला ने बताया कि शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव संपन्न कराने के लिए सारी तैयारियां की जा चुकी है । मतदान केंद्रों पर शौचालय पानी आदि की भी व्यवस्था सुचारू रूप से करा दी गई है।