उत्तर प्रदेश
बिहार में का बा', 'यूपी में का बा' जैसे गानों के जरिए सरकार की तीखी आलोचना करने वाली लोकप्रिय लोक गायिका नेहा सिंह राठौर का नया गाना 'बिहार में का बा' सीजन-2 खूब वायरल हो रहा है। इस गाने में नेहा सिंह राठौर ने नीतीश-तेजस्वी सरकार पर कई सवाल किए हैं। उन्होंने बिहार में रामनवमी पर्व पर हुई हिंसा, नीतीश और तेजस्वी की जोड़ी, बेरोजगारी के साथ-साथ सरकार की कई अन्य नीतियों पर सवाल उठाए हैं। इस पर मशहूर शायर डॉ. कुमार विश्वास ने भी रिएक्शन दिया है। इससे पहले नेहा सिंह राठौर का पहला 'बिहार में का बा' बिहार में 2020 के विधानसभा चुनावों के दौरान जारी किया गया था। यह गाना तब इतना हिट हुआ कि नेहा सिंह राठौर रातों-रात स्टार बन गई। का बा नेहा सिंह राठौर की पहचान बन चुकी है
बिहार में का बा' सीजन-2 गाने के जरिए नेहा सिंह राठौर बिहार सरकार पर तंज कसते कहा, ‘रामनवमी के जुलूस में पथराव जारी है, चाचा-भतीजा के चक्की में पिसा रहल बिहारी बा… का बा.. बिहार में का बा…,चोरी ,धोखा ,अपहरण ,हिंसा की महक है ,अपना भाई का दाम है ,आवाज है जंगलराज का। मामा के कदमों में है, भतीजे के चार ठिकाने, मरता हूँ झपरा, जरत नालंदा , जारे सासाराम बा… का बा.. बिहार में का बा…”
नेहा सिंह राठौर के इस लोकगीत पर मशहूर कवि कुमार विश्वास ने ट्वीट किया, ‘राजा अंधा हो जाए, सेवा कारोबार बन जाए, तो सच्चाई दिखाने का स्तंभ, छवि संभल जाए तो सरकार कितनी भी ताकतवर क्यों न हो, सत्ता और सत्ताधारियों का यह ‘प्रभावी’ कवियों और लोक-गायकों का कर्तव्य है कि वे जनता की चिंताओं को हमेशा पूरी निडरता और साहस के साथ उठाते रहें… जीते रहो नेहा’