नई दिल्ली
जल्द ही सरकार किसानों को नए साल का तोहफा दे सकती है। अगर सब कुछ ठीक रहा तो प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत पीएम किसान की 13वीं किस्त किसानों के खाते में जल्द ही भेजी जा सकती है। अगर ऐसा हुआ तो यह किसानों के लिए नए साल का बेहतरीन तोहफा होगा। इस बारे में अब तक के सभी अपडेट हम आपको दे रहे हैं।
आपको बता दें कि पीएम किसान योजना के तहत सरकार दो 2000 की 3 किस्तों में किसानों को एक साल में कुल 6000 रुपये की सहायता देती है। इससे पहले पीएम किसान की किस्त 17 अक्टूबर को जारी की गई थी। इस हिसाब से गिनती करें तो जनवरी के पहले हफ्ते से लेकर दूसरे हफ्ते तक कभी भी पीएम किसान की किस्त किसानों को जारी की जा सकती है। आपको बता दें कि यह किस्त डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर यानी डीपीटी के माध्यम से दी जाती है।

