उत्तर प्रदेश में कोहरे से राहत, धूप से गर्माहट, फिर बदल रहा मौसम का मिजाज
11 January
उत्तर प्रदेश में मौसम ने फिलहाल सर्दी के तीखे तेवर कुछ नरम कर दिए हैं। सुबह के समय हल्के कोहरे और धुंध के बाद दिन में साफ आसमान और खिली धूप देखने को मिली जिससे लोगों को ठंड से राहत मिली। हालांकि सुबह-शाम अब भी गलन बनी हुई है और पूरी तरह से सर्दी जाने के आसार नहीं हैं।
सुबह हल्का कोहरा दिन में राहत
शनिवार को राजधानी लखनऊ की सुबह हल्के कोहरे के साथ हुई, लेकिन कुछ ही घंटों में धुंध छंट गई और मौसम साफ हो गया। दिन में तेज धूप निकलने से तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार दिन का तापमान सामान्य से ऊपर रहा, जबकि रात का तापमान अब भी अपेक्षाकृत कम बना हुआ है। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि अगले 24 घंटों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान दोनों में 2 से 5 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी हो सकती है। पाकिस्तान और पंजाब क्षेत्र में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के कारण हवाओं की दिशा में बदलाव आया है, जिससे कोहरा जल्दी छंट रहा है और कोल्ड डे जैसी स्थिति फिलहाल खत्म हो गई है।
कल से फिर करवट लेगा मौसम
मौसम विभाग का अनुमान है कि 12 जनवरी के बाद पश्चिमी विक्षोभ का असर कमजोर पड़ जाएगा और उत्तर-पश्चिमी ठंडी हवाएं दोबारा सक्रिय हो सकती हैं। इसके चलते तापमान में फिर गिरावट आ सकती है और सुबह-शाम ठंड का असर बढ़ सकता है। घना कोहरा भी वापस लौटने की संभावना जताई गई है। लखनऊ के साथ-साथ नोएडा, गाजियाबाद, बाराबंकी, कानपुर, आगरा और वाराणसी जैसे शहरों में भी शनिवार को धूप से राहत मिली। गाजियाबाद में दिन के तापमान में कुछ बढ़ोतरी दर्ज की गई, हालांकि रातें अब भी सर्द बनी हुई हैं।
Tags

