लेटेस्ट न्यूज़ के लिए यहाँ सर्च करे !

ADS

ताजा अपडेट

4/sgrid/recent

UP Stamp Scam: स्टांप घोटाला 11.5 करोड़ के पार ,15 जनपदों तक फैली जांच की आंच, सब रजिस्ट्रार के शक ने खोला पोल...

मेरठ : स्टांप घोटाले में अब तक साढ़े 11 करोड़ के पार पहुंच गया है, फर्जी स्टांप लगे बैनामों की संख्या भी अब 1577 तक पहुंच गई है. इस घोटाले का राजफाश भी एक उपनिबंधक के शक ने करा दिया शक के आधार पर एक बैनामे में लगे एक स्टांप पेपर का सत्यापन ट्रेजरी से कराया गया और बस घोटाले की परतें खुलकर सामने आती चली गई.
आपको बता दे की घोटाला भले ही मेरठ में हुआ लेकिन उसकी जांच प्रदेश के 15 जनपदों तक फैली, वर्ष 2020 से 2023 तक की जांच में कुल 999 बैनामों में साढ़े सात करोड़ के संदिग्ध स्टांप पेपर सामने आए थे।. इन स्टांप पेपरों के संबंध में कानपुर ट्रेजरी से रिपोर्ट मांगी गई थी.

Top Post Ad

Below Post Ad