बलिया में गंगा ने मचाई तबाही, 24 घंटे में 18 घर नदी में सिमटे...
30 August
बलिया ; गंगा नदी के कटान ने चक्की नौरंगा, नौरंगा और भगवानपुर में शुक्रवार रात से शनिवार सुबह तक भयंकर तबाही मचाई, इस दौरान कुल 18 पक्के मकान गंगा में समाहित हो गए और कटान की गति इतनी तेज थी कि लोग अपने सामान को भी सुरक्षित नहीं निकाल सके.
आपको बता दे की जिन लोगो के 18 मकान गंगा में विलीन हुआ उनमें चक्की नौरंगा की उषा देवी, छोटेलाल राम, राजमोहन, अमरेश राम, लल्लन राम, त्रिलोकी राम, पंकज कुमार, मीरा देवी, बल्लू राम, राम जी राम, कामेश्वर राम, उमाशंकर राम, कन्हैया राम, प्रेम कुमार राम सहित अन्य शामिल हैं.
Tags