लेटेस्ट न्यूज़ के लिए यहाँ सर्च करे !

ADS

ताजा अपडेट

4/sgrid/recent

संत कबीर नगर जिले में मनरेगा घोटाला : फर्जी मजदूर दिखाए और हो गया लाखो का खेल...

संत कबीर नगर/ब्यूरो रिपोर्ट/असलम खान मनरेगा योजना की खुलेआम धज्जियां उड़ाने का मामला प्रकाश में आया है। जहां एक ओर सरकार मनरेगा योजना अंतर्गत गरीब मजदूरों को हर संभव काम देने की बात कर रही है। वहीं दूसरी ओर भ्रष्ट अधिकारियों की मिली भगत से प्रधानों द्वारा कागजों में फर्जी फोटो के सहारे कार्य स्थल पर काम होना प्रदर्शित करके धड़ल्ले से मनरेगा मजदूरों के हक़ पर डाका डाला जा रहा है। मालूम हो कि विकासखंड पौली अंतर्गत ग्राम पंचायत कटहा भिटहा में ग्राम प्रधान व सेक्रेटरी भ्रष्टाचार की नई इबारत लिखते हुए मनरेगा योजना को भारी चपत लगाने का प्रयास कर रहे हैं। बिना काम कराए ही फर्जी तरीके से मनरेगा मजदूरों का मास्टर रोल भरकर अवैध तरीके से कार्य कराया जाना प्रदर्शित किया जा रहा है। जिन कार्य स्थलों पर मनरेगा मजदूरों द्वारा काम करने की बात कही जा रही है, जब मौके पर जाकर पड़ताल की गई तो इंगित कार्यस्थल पर न तो किसी प्रकार का कार्य प्रारंभ होना दिखाई दिया न ही कोई मजदूर मौके पर पाए गए।
जबकि मनरेगा योजना के तहत दर्जनों मजदूरों का नाम दर्ज कर उनके द्वारा कार्य किया जाना दिखाया जा रहा है। इस तरह के व्यापक घोटाले के प्रयास में ब्लॉक से लेकर जिले के आला अधिकारियों की भी संलिप्तता मालूम पड़ती है। क्योंकि न तो ज़िले से कार्य स्थल का मुआयना करने कोई जिम्मेदार अधिकारी पहुंच रहा है, न ही ब्लॉक से कोई अधिकारी पहुंच रहा है।इससे स्पष्ट होता है कि फर्जी तरीके से मनरेगा मजदूरों का मस्टर रोल भरने के खेल में ब्लॉक से लेकर जिले के विभागीय अधिकारियों की भी मिलीभगत कहीं न कहीं दिखाई दे रही है।

Top Post Ad

Below Post Ad