देवरिया में बच्ची और पत्नी का हत्यारा हुआ गिरफ्तार....
20 March
देवरिया/रिपोर्ट/सुनील शाही
जनपद के लार थाने के अंतर गत आज से लगभग डेढ़ महीने पहले चुरिया गांव में प्राइमरी स्कूल के बगल मे गेहूं के खेत में एक महिला का शव मिला था जिसकी पहचान लगभग दो दिन बाद रिंकू यादव पत्नी राजू यादव के रूप में हुई थी लार पुलिस ने डॉग स्क्वायड टीम के साथ उस समय बहुत ही सरगर्मी के साथ इस मर्डर केस का खुलासा करने में जुट गई थी लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा था काफी जांच पड़ताल शुरू करने के बाद चुड़िया निवासी मृतक रिंकू यादव के पिता बेचन यादव के तहरीर पर मृतक रिंकू के पति राजू यादव पर मुकदमा दर्ज कराया।और फिर लार थाने की पुलिस राजू यादव के फिराक में कई जगह छापेमारी करनी सुरू कर दी लेकिन आरोपी राजू यादव हमेशा पुलिस को चकमा दे रहा था आखिर में डेढ़ महीने के बाद मुखबिर के सटीक खबर पा कर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और जब पुलिस ने सख्ती से पूछ तछ किया तब आरोपी ने अपना जुल्म स्वीकार कर लिया और आगे की वारदात को बयान किया ।
आरोपी राजू यादव के बयान के अनुसार आरोपी अपने 8 साल की बच्ची को किसी बात पर नाराज हो कर उसकी हत्या कर उसके शव को रात में ही नदी में बहा दिया था जिसकी भनक आरोपी के पत्नी रिंकू को हो गई थी और वह आरोपी राजू यादव को इसी बात को लेकर बार बार झगड़ा करती रहती थी उसके झगड़े से तंग आ कर आरोपी ने अपनी पत्नी की भी हत्या करके उसके शव को अपने ही गांव के प्राइमरी स्कूल के बगल में गेहूं के खेत में फेक दिया था और उसके बाद धीरे से फरार हो गया ।अब जाके पुलिस ने गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही हेतु न्यायालय में भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है ।