गोरखपुर : तरकुलहा देवी से मन्नत पूरा कर वापस आ रहे मैजिक सवार से मिक्सर मशीन वाली गाड़ी की भिड़त, चार को आई गंभीर चोट, कई घायल
15 March
गोरखपुर/रिपोर्ट/सुनील शाही
तरकुलहा देवी से मन्नत पूरा करके आ रहे हैं मैजिक सवार गौरी खुर्द गांव के पास मिक्सर मशीन वाली गाड़ी से साइड लेने चक्कर में टकरा गए ,जिसमें मैजिक वहीं सड़क पर पलट गया ,जिसमें सवार विकास राजभर पुत्र छेदी, बबीता देवी पत्नी राकेश राजभर, गुड्डी पत्नी छेदी राजभर निवासी बखरा थाना गौरी बाजार व रेनू देवी पत्नी राजू राजभर ग्राम बरारी, को गंभीर चोट आई है वही मैजिक में सवार अन्य और लोगों को हल्की-फुलकी चोट आई है।
जिनका नाम और पता नहीं चल सका है ।सभी घायलो को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है जिनका इलाज चल रहा है।