मिर्ज़ापुर:सड़क हादसा। ट्रक और बुलेरो की भीषण टक्कर में 3 लोगो की मौत....
15 March
मिर्ज़ापुर
थाना ड्रमण्डगंज क्षेत्रान्तर्गत बड़का घुमान के पास अनियंत्रित ट्रक संख्या MH 43 BB 1313 द्वारा पीछे से बोलेरो संख्या MP 17 TA 1994 में टक्कर हो गयी तथा 01 मोटर साइकिल भी चपेट में आ गयी जिससे कुल 09 लोग घायल हो गये । सूचना पर पुलिस के उच्चाधिकारीगण सहित थाना ड्रमण्डगंज पुलिस द्वारा मौके पर पहुँच कर सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र ड्रमण्डगंज लाया गया जहाँ प्राथमिक उपचार के दौरान डाक्टरो द्वारा 05 लोग की स्थिति सामान्य बताई गयी तथा गंभीर रूप से घायल 04 व्यक्तियों को जिला अस्पताल मीरजापुर रेफर कर दिया गया । थाना ड्रमण्डगंज पुलिस द्वारा आवश्यक कार्यवाही की जा रही है । मौके पर शांति एवं कानून/यातायात व्यवस्था सामान्य है।