देवरिया में फिर एक बार गरजा बाबा का बुलडोजर...
24 February
देवरिया/रिपोर्ट/सुनील शाही
जिले में बड़े पैमाने पर कई मकानों के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गई। बरहज तहसील क्षेत्र के बड़का गांव में राजस्व टीम नायब तहसीलदार रमेश चंद गुप्ता के नेतृत्व में 15 मकानों का ध्वस्तीकरण किया गया जो ग्राम सभा के सरकारी जमीन पर कब्जा कर बनाए गए मकानों को आज जेसीबी के जरिए ध्वस्त करा दिया। घंटों चली कार्यवाही में प्रशासन ने 15 मकान ध्वस्त किए। बतादे की बड़का गांव में जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत कोई जमीन उपलब्ध नही थी लिहाजा प्रधान द्वारा बार बार हल्का लेखपाल को सूचना देने पर नायब तहसीलदार रमेश चंद गुप्ता द्वारा टीम गठित करके अस्थाई निर्माण 15 मकानों का ध्वस्तीकराड़ किया गया ।
मालूम हो कि जिले में पहली बार इतने मकानों पर एक साथ ध्वस्तीकरण की कार्यवाही हुई है। बड़े पैमाने पर ध्वस्तीकरण कार्यवाही से पूरे गांव में अफरा-तफरी मची रही। वही कानून व्यवस्था बरकरार रखने के लिए भारी संख्या में पुलिस फोर्स और प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी भी मौजूद रहे।