लेटेस्ट न्यूज़ के लिए यहाँ सर्च करे !

ADS

ताजा अपडेट

4/sgrid/recent

योगी सरकार ने आर ओ व ए आर ओ परीक्षा को लेकर जारी किया आदेश...

यूपी लोक सेवा आयोग की आर ओ व ए आर ओ प्री परीक्षा 2023 से जुड़ी बड़ी खबर, योगी सरकार ने आर ओ व ए आर ओ परीक्षा को लेकर जारी किया आदेश, परीक्षा को लेकर संज्ञान में लाए गए तथ्यों और शिकायतों के मद्देनजर लिया फैसला, शिकायतों का शासन स्तर पर परीक्षण कराने का लिया गया फैसला, परीक्षा से संबंधित शिकायत कोई भी व्यक्ति अपने नाम और पूरे पते व साक्ष्य के साथ कार्मिक और नियुक्ति विभाग को भेज सकता है, कार्मिक और नियुक्ति विभाग के ईमेल आईडी secyappoint@nic.in पर 27 फरवरी तक उपलब्ध करा सकते हैं, अपर मुख्य सचिव डॉ देवेश चतुर्वेदी की ओर से विज्ञप्ति जारी कर दी गई जानकारी,
11 फरवरी को आर ओ व ए आर ओ प्री परीक्षा आयोजित हुई थी, प्री परीक्षा में 10 लाख 76 हजार 04 परीक्षार्थियों ने आवेदन किया था, जबकि 64 फीसदी यानी 6.5 लाख से ज्यादा व्यक्ति परीक्षा में शामिल हुए थे, आरओ व एएआरओ भर्ती में अभ्यर्थी पेपर लीक का आरोप लगाते हुए पिछले 13 दिन से आयोग के बाहर धरना प्रदर्शन कर रहे, आयोग ने 334 आर ओ और 77 ए आर ओ के पदों को मिलाकर कुल 411 पदों के लिए भर्ती निकाली थी, हर एक पद के लिए इस तरह से 2602 उम्मीदवार थे, अभ्यर्थियों का आरोप है कि गाजीपुर समेत कुछ अन्य जिले में पेपर लीक हुआ है, अभ्यर्थियों का आरोप है की परीक्षा के दौरान ही पेपर व्हाट्सएप पर वायरल हो गया था।

Top Post Ad

Below Post Ad