देवरिया के मेडिकल कालेज का हाल बहुत बेहाल...
23 February
देवरिया/रिपोर्ट/सुनील शाही
जिले में चिकित्सीय उपचार के लिए जिले के गरीब और दबे कुचले लोगो के लिए महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज की नीव रखी गई ।जिस दिन से स्थापना हुई उसी दिन से लोगो में ए आस हो गई की अब हम गरीब लोगो की भी चिकित्सा बेवस्था ठीक ठाक हो जाएगी ।विभाग के रवैए से अब यह उम्मीद धूमिल होती जा रही है ।बताते चले की जिले पर मोतियाबिंद का ऑपरेशन और लेंस प्रत्यारोपित करने का एक मात्र जगह मेडिकल कॉलेज है । जहां प्रति दिन लगभग 50 से 60 मोतियाबिंद का ऑपरेशन होता है और लेंस भी प्रत्या पिट होता है ।सक्षम लोग तो प्राइवेट में अस्पतालो में खर्च बहन कर सकते है लेकिन जिले के दूर दराज गावो के लोग का यही एक सरकारी संसाधन है जिसपे गरीबों की उम्मीद है ।
यहां बीते तीन महीनो से दान के लेंस से मोतिया बिंदु के रोगियों के आंख में लेंस प्रत्यापिट किया जा रहा है ।मेडिकल कालेज के प्रिंसिपल और सीएमओ के ऐसी खीच तान से यह खराब स्थिति उत्पन्न हुई है ।कॉलेज के द्वारा कई बार अधिकारियों से पत्र बेवहार भी किया गया ,लेकिन स्थति में कोई परिवर्तन नहीं हुआ ।तीन महीने से मोतियाबिंद रोगियों का ऑपरेशन टलता रहा है ,वह तो भला हो मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों का जिन्होंने चंदा लगा कर लेंस मगवाया है इससे एक पखवाड़े से मरीजों का इलाज चल रहा है ।और लेंस प्रत्योपि हो रहा है ,देवारहवा बाबा मेडिकल कालेज के प्रिंसिपल Dr रत्न राजेश बार्नवाल ने बताया की अंधता कार्यक्रम के अंतर्गत मोतियाबिंद के रोगियों का इलाज किया जाता है ।इसके लिए लेंस चस्मा और दवा सीएमओ के यहां से उपलब्ध कराया जाता है ,इसके लिए मेडिकल कॉलेज के पास कोई बजट उपलब्ध नही है ।वही सीएमओ dr Rajesh jhaa का कहना है लेंस का ऑर्डर दिया गया है जिसे सिघ्रा ही मेडिकल कॉलेज को उपलब्ध करा दिया जाएगा ।वही इस खीच तान से गरीब मजदूर बाहर से चस्मा और दवाएं लाने के लिए मजबूर है ।