देवरिया में शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप, 6 सालो से दुष्कर्म करता रहा युवक...
19 February
देवरिया/रिपोर्ट/सुनील शाही
देवरिया जिले के लार थाना क्षेत्र की एक लड़की ने अपने तहरीर में लार नगर के ही एक युवक पर आरोप लगाया है ।मामला लड़की के अनुसार यह है की लार कस्बे का ही एक युवक जिसकी नगर में मोबाइल की दुकान है ,लार क्षेत्र की एक लड़की का बिगट काफी दिनों से उस युवक से काफी नजदीकी हो गई और नजदीकी शारीरिक संबंध में परिवर्तित हो गया ,
आरोप के अनुसार युवती को युवक 6 सालो से दुष्कर्म करता रहा और हर बार शादी का वादा करता रहा ।युवक और युवती दोनो अलग अलग संप्रदाय से है युवती के साथ इस बार भी युवक ने यही काम किया और बोल दिया कि हम तुमसे शादी नही कर सकते ,तब युवती ने देर शाम लार थाने में युवक के खिलाफ तहरीर लेकर पहुंच गई और पुलिस को सारी बातो से अवगत कराया ,पुलिस ने टाईम काफी हो जाने के वजह से युवती को घर भेज दिया । युवती पुनः अगले दिन सुबह ही अपनी मां को लेकर थाने पहुंच गई और युवक पर कार्यवाही की मांग करने लगी ।युवती ने पुलिस को कहा की अगर युवक को आप लोग नही ढूंढे तो मै थाने में ही आत्म हत्या कर लूंगी।पुलिस कई बार युवक के दुकान और घर जा चुकी लेकिन आरोपित युवक फरार है क्यू की उसे पता चल चुका है की युवती हमारे खिलाफ तहरीर दी है इसी वजह से युवक अपनी मोबाइल और दुकान दो बंद करके फरार है ।मामला दो संप्रदाय का होने के नाते पुलिस बिशेस सतरक्ता बारात रही है ,लार थानाध्यक्ष कपिल देव चौधरी ने बताया की तहरीर मिली है आरोपी युवक की तलाश की जा रही है।