आज गुवाहाटी में आईपीएल 2023 का आठवां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा।
राजस्थान रॉयल्स की कमान संजू सैमसन के हाथों में होगी जबकि पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन होंगे। दोनों टीमों ने अपना पहला मुकाबला जीता है और इस बार दोनों टीम अपना विजयी लय बरक़रार रखना चाहेगी।
राजस्थान रॉयल्स ने अपने पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को बड़े अंतर से मात दी थी, जबकि पंजाब किंग्स ने कोलकाता नाइटराइडर्स को डकवर्थ लुईस पद्यति के आधार पर 7 रन से हराया था। दोनों टीमों ने अपने पहले मुकाबले में 185 से अधिक स्कोर किया था, इसलिए दोनों ही टीम में धाकड़ खिलाड़ी हैं। इसलिए, लगता है कि इस मुकाबले में बड़े स्कोर के बीच टकराव होगा।

.jpg)